पैडी अपटन ने बीसीसीआई समेत सभी क्रिकेट बोर्ड को दी बड़ी चेतावनी (फोटो-AP)
मेंटल कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन (Paddy Upton) ने बीसीसीआई समेत सभी बड़े क्रिकेट बोर्ड को कहा है कि बायो बबल में रहकर खिलाड़ी मानसिक रूप से बीमार हो सकते हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
January 29, 2021, 6:12 PM IST
मानसिक अनुकूलन कोच पैडी अपटन ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों के लिये यह एक समान चुनौती है और चूंकि हमने अलग-अलग खिलाड़ियों से फीडबैक लेने के लिये पर्याप्त शोध नहीं किया है इसलिए चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोग कह रहे हैं कि जब तक हम परीक्षण नहीं करते तब तक हम अमुक दवाई को मंजूरी नहीं दे सकते तो क्या हमने शोध किया है.’
खिलाड़ी मानसिक तौर पर बीमार हो जाएंगे-अपटन
अपटन ने कहा, ‘विश्व में कई बायो बबल तैयार किये हैं लेकिन मैंने बड़े स्तर पर ऐसा कुछ नहीं देखा जिसमें आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), बैडमिंटन या फुटबॉल से जुड़े लोगों या बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने इससे पड़ने वाले प्रभावों को समझने के लिये खिलाड़ियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करके व्यापक अध्ययन करने की बात की हो. ‘ उन्होंने कहा,’हमने अभी तक इसके कुप्रभाव नहीं देखे हैं लेकिन ऐसी संभावना है कि लगातार जैव सुरक्षित वातावरण में रहने के कारण हम अधिक मानसिक समस्याओं और बीमारियों का सामना करेंगे.’PAK VS SA: पाकिस्तान की जीत के बाद बोले शोएब अख्तर- फवाद आलम के शॉट में ताकत नहीं
अपटन ने कहा कि इन समस्याओं में से कुछ का हल संभव है लेकिन अभी इस दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘ इनमें से कुछ का बचाव संभव है लेकिन हम इनके बचाव के लिये कुछ नहीं कर रहे है इसलिए हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक ऐसी समस्याएं सामने न आ जाएं और यह खिलाड़ियों के लिये दुर्भाग्यपूर्ण होगा. ‘ बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार 6 महीने तक बायो बबल में रहे. आईपीएल के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई. अब वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी और इस दौरान भी उसके खिलाड़ी लंबे वक्त तक बायो बबल में रहेंगे. (भाषा के इनपुट के साथ)