यूपी में मदरसे में फर्जीवाड़ा सामने आया है. (File Photo)
Lucknow News: जिन 400 मदरसों की जांच की तैयारी है, उनमें से 250 मदरसे आजमगढ़ के हैं. दरअसल कुछ समय से लगातार जांच के दौरान इन जिलों में कई मदरसों में वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों के मामले सामने आए. एसआईटी ने तैयारी की है कि हर मदरसे की भौतिक जांच की जाएगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 6, 2021, 8:23 PM IST
जानकारी के अनुसार जिन 400 मदरसों की जांच की तैयारी है, उनमें से 250 मदरसे आजमगढ़ के हैं. दरअसल कुछ समय से लगातार जांच के दौरान इन जिलों में कई मदरसों में वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ियों के मामले सामने आए. एसआईटी ने तैयारी की है कि हर मदरसे की भौतिक जांच की जाएगी. यही नहीं यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों और छात्रो का भी पुलिस थाना स्तर से सत्यापन कराया जाएगा.
शिक्षकों के दस्तावेज भी जांचे जाएंगेइसके अलावा शिक्षकों के दस्तावेज की भी सत्यता जांची जाएगी. दरअसल मिर्जापुर में एक आरटीआई अर्जी से पता चला कि वहां 14 मदरसे अवैध तरीके से चल रहे हैं. यहां न तो कोई भवन है, न प्रबंधन यही नहीं ये मदरसे केंद्र और राज्य सरकार से करोड़ों का अनुदान भी लेते पाए गए. इन मदरसों शिक्षकों के नाम पर लाखों रुपए हर महीने मानदेय का भी लिया जा रहा था.