हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
Murder in Panipat: पड़ोसियों ने बताया कि बच्ची शोर मचा रही थी. वह कमरे में गए तो सोनू पत्नी के शव पर कुर्सी डाल कर बैठा था.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 2:37 PM IST
सेक्टर-29 थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि रमेश के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपित सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि सोनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. पत्नी नशा करने से भी रोकती थी. इसी वजह से हत्या कर दी.
बच्ची ने शोर मचा पड़ोसियों को बुलाया
मतलौडा क्षेत्र का सोनू वर्मा ट्रक डाइवर था. चार महीने से वह रमेश कॉलोनी में रमेश के मकान में पत्नी संजना (26), बेटी (7) और बेटे (1) के साथ किराये पर रहता था. आऱोपी की बेटी ने बताया कि मां अक्सर पिता को नशा करने से रोकती थी. शनिवार को पिता ने मां के साथ मारपीट की और सारी रात सोने नहीं दिया. वह नींद से जगी तो उसे भी धमका कर भाई के साथ सुला दिया. सुबह मां खाना बना रही थी. पिता ने मां की गर्दन पर चाकू से वार कर दिए. वह डर गई और कमरे से बाहर निकलकर शोर मचा दिया.पड़ोसियों से ये बोला आरोपी
पड़ोसियों ने बताया कि बच्ची शोर मचा रही थी. वह कमरे में गए तो सोनू पत्नी के शव पर कुर्सी डाल कर बैठा था. महिला के गले से खून बह रहा था. सोनू लोगों को बोल रहा था कि पत्नी के नाजायज संबंध थे. इसी वजह से मार डाला. वह बोल रहा था, ‘मैं भागने वाला नहीं हूं और न ही पुलिस से डरता है.’