जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकला छक्का सीधा सफेद पेंट की बाल्टी में गिरा (फोटो साभार-@jbairstow21)
इंग्लैंड और श्रीलंका (England vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के बल्ले से ऐसा शानदार छक्का निकला.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 3:44 PM IST
वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की गेंदों पर लगातार बड़े शॉट लगाने की कोशिश रहे थे. हालांकि वह 28 गेंदों पर महज 29 रन ही बना पाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस पारी में एकमात्र छक्का मेंडिस की गेंद पर लगाया, जो यादगार बन गया.
दरअसल 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो ने हवा में शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया, मगर जब लाल गेंद नीचे गिरी तो वह पूरी तरह से सफेद हो गई. दरअसल उनका यह छक्का सफेद रंग की बाल्टी में गिर गया था, जिससे गेंद का रंग बदल गया और इसके बाद अंपायर्स को गेंद को रिप्लेस करना पड़ा.हालांकि इस सीरीज में बेयरस्टो सिर्फ अपने इस छक्के के कारण ही चर्चा में नहीं रहे, बल्कि स्लेजिंग के कारण भी चर्चा में रहे. दरअसल पहली पारी में श्रीलंका के विकेटकीपर डिकवेला ने बल्लेबाजी कर रहे बेयरस्टो को कहा कि उन्हें आखिर क्यों भारत के दौरे से बाहर किया गया. टीम में कप्तान के बाद आप बेहतरीन खिलाड़ी है और आईपीएल खेलेंगे.
यह भी पढ़ें :
IND vs Eng: बचपन से हैं आंखों में परेशानी, ले चुका है 364 विकेट, अब टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा
इसके बाद बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद श्रीलंका की दूसरी पारी में बेयरस्टो ने दिनेश चांडीमल का ध्यान भंग करने के लिए कहा कि कम ऑन चांडीमल, अपना विकेट फेंक दो. इसके अगली ही गेंद पर चांडीमल 9 रन बनाकर आउट हो गए.