देवघर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार साइबर अपराधी काफी शातिर ढंग से वारदातों को अंजाम देते थे (फाइल फोटो)
देवघर के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी (Cyber Criminals) फर्जी मोबाइल नंबरों के माध्यम से नकली बैंक अधिकारी बनकर एटीएम चालू कराने, केवाईसी आदि के नाम पर लोगों से ओटीपी (OTP) हासिल कर ठगी करते थे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 11:38 PM IST
उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई थीं. एक टीम ने मार्गो मुंडा थाना अंतर्गत केंदुआटांड़ और देवीपुर थाना के शंकरपुर में छापा मारकर छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी पुलिसि टीम ने खागा थाना अंतर्गत कांकी शिमला ग्राम से छह साइबर अपराधियों को पकड़ा. एसपी सिन्हा ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबरों के माध्यम से नकली बैंक अधिकारी बनकर एटीएम चालू कराने, केवाईसी आदि के नाम पर लोगों से ओटीपी (OTP) हासिल कर ठगी करते थे.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- रमेश मंडल, देवेंद्र मंडल, छात्रधारी मंडल, निर्मल मंडल, पवन दास, उदय दास, अनवर अंसारी, शमीम अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, रंजीत पंडित और मुरारी गोस्वामी हैं.
इनकी गिरफ्तारी के लिए कुल 29 पुलिस अधिकारियों, हवलदारों और सिपाहियों की टीम गठित की गई थी.