नेहा कक्कड़ (फोटो साभारः instagram/nehakakkar)
आज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम बॉलीवुड के टॉप गायकों में लिया जाता है. उन्होंने यह मुकाम कड़ी मेहनत के बाद पाया है. अपने संघर्ष के सफर को वह कई मौकों पर बयां भी कर चुकी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 8, 2021, 10:17 AM IST
आज नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार है. नेहा गाने के अलावा सिंगिंग रियलिटी शो भी जज करती हैं. उन्होंने एक बार सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ (Sa Re Ga Ma Pa Little Champs) में अपनी सफलता का श्रेय अपनी बहन सोनू को दिया था. शो में नेहा ने कहा था, ‘मैंने चार साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. सोनू दीदी ने भी कम उम्र से ही गाना शुरू किया था. मेरा परिवार म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता था. सोनू दीदी ही हमारे घर की पहली सिंगर थीं. अगर वो नहीं होती तो शायद आज मैं सिंगर नहीं होती. मैं आज जो कुछ भी हूं, सोनू दीदी की वजह से ही हूं. सोनू और टोनी (भाई) मेरी जान हैं.’
नेहा छोटे शहर से आई हैं. इसलिए उन पर कई तरह की पाबंदियां थीं. उन्होंने एक बार बताया था कि छोटे शहर के लोगों को बड़े सपने देखने का भी अधिकार नहीं होता है. ऐसे में बस कोशिश रहती थी कि हम सभी कुछ अच्छा कर सकें. हमारे घर की आर्थिक हालत भी बहुत अच्छी नहीं होती थी. पापा सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर चाय-समोसा बेचा करते थे, जिस वजह से बच्चे उनपर तंज कसते थे.’ बता दें कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी जिंदगी की दास्तां को गानों के माध्यम से भी सभी के सामने रखा है.
नेहा ने आगे कहा था, ‘टोनी भी तब बहुत छोटा था, लेकिन वह हम दोनों के लिए गाने बनाता था. आखिरकार, उसका गाना ‘मिले हो तुम हमको” (MILE HO TUM HUMKO) हिट हुआ और इसे 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले. ऐसे ही धीरे-धीरे हमें सफलता मिलती गई.’
यकीनन, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इसे साबित भी किया है. नेहा ने न सिर्फ बड़े सपने देखे, बल्कि उनको पूरा भी किया. नेहा के पास आज खुद का आलीशान घर है और कई महंगी गाड़ियां भी हैं. नेहा अक्सर अपने पति के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.