असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के कई बडे़ नेता टीएमसी में शामिल हो गए हैं. (फाइल फोटो)
West Bengal Assembly Elections 2021: बिहार में पांच सीटें जीतने के बाद पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में लगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है.
पाशा ने कहा, ‘‘एआईएमआईएम ने बिहार (Bihar) में वोटों के ध्रुवीकरण में भूमिका निभायी और वहां भाजपा को सरकार बनाने में मदद पहुंचायी लेकिन ऐसा बंगाल में नहीं होगा. ’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की 30 फीसद जनसंख्या मुसलमान है और बिहार में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ, उसे इस राज्य में नहीं दोहराया जा सकता है. मंत्री द्वय ब्रत्य बसु और मोली घाटक ने पाशा का तृणमूल कांग्रेस में स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली समेत इन 4 राज्यों से महाराष्ट्र जा रहे लोगों को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
ओवैसी ने कहा बंगाल चुनाव पर नेताओं से करेंगे बातएआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने के विषय पर वहां के अपने नेताओं के साथ चर्चा करेगी. पश्चिम बंगाल में एआईएमआईएम के अगला विधानसभा लड़ने के सवाल पर हैदराबाद के सांसद (Hyderabad’s MP) ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी अपनी पश्चिम बंगाल इकाई के साथ बैठक कर रही है.
उन्होंने कहा कि हम बातचीत करेंगे और उनसे फीडबैक मिलने के बाद किसी निर्णय पर पहुंचा जाएगा एवं उससे आपको अवगत करा दिया जाएगा. जब उनसे यह प्रश्न किया गया कि क्या एआईएमआईएम सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘ पहले मुझे पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई से बात तो करने दीजिए.’’