क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर होगा ‘Mauka-e-Vardaat’
बताया जा रहा है कि एंड टीवी (&TV) का नया शो ‘मौका-ए-वारदात’ (Mauka-e-Vardaat) ‘सावधान इंडिया’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ की तर्ज होगा जिसमें तीनो अभिनेता एक साथ नजर आने वाले हैं. यह शो भी सच्ची घटना, अपराधों और उसके पीछे के रहस्यों को उजागर करेगा और दर्शकों को किसी के साथ घटित हुई कहानी से रूबरू कराएगा. जैसा कि शो के प्रोमो से ही साफ जाहिर हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में रवि किशन दिखते हैं जो किसी घटना का जिक्र करते हैं और इसके बाद मनोज तिवारी और सपना नजर आती हैं.
रहस्यों को उजागर करेगा ‘Mauka-e-Vardaat’
इस शो का प्रोमो यूट्यूब पर 9 फरवरी 2021 को रिलीज किया गया है, जिसे देखने से पता चलता है कि ये कई रहस्यमी घटनाओं के सस्पेंस से भरपूर होगा. हर नए एपिसोड में अलग अलग स्टोरी दिखाई जाएगी. ये क्राइम शो 9 मार्च 2021 से शुरू होगा. शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे आएगा. शो के प्रोमो को रिलीज करते हुए बताया गया है, ‘हर सोच से परे ज़ुर्म के राज का होगा पर्दाफाश, हर नामुमकिन अपराध की पहेली को सुलझाने आ रहा है नया शो मौका-ए-वारदात.’
बात अगर इन तीनों मशहूर सेलेब्स के वर्क फ्रंट की करें तो मनोज तिवारी नई दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं और अपनी गायिकी भी कभी – कभी करते हैं तो वहीं रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. ये पहली बार होगा जब टेलीविजन पर दोनों दिग्गज कलाकार एक साथ नजर अभिनय करेंगे. वहीं सपना चौधरी की बात करें तो वे अपने बेटे की परवरिश के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ पर भी फोकस करती हैं. आए दिन ही वे अपने डांसिंग वीडियोज को रिलीज करती रहती हैं.