इन्हीं तस्वीरों में से एक खास सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो गए हैं. लोगों के साथ ही कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस फोटो को रीट्वीट किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ‘भारत की आत्मा… मैं प्रार्थना करता हूं कि हम इसे कभी न खोएं.’
फोटो साभार आनंद महिंद्रा ट्विटर ग्रैब
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक शख्स मुंबई लोकल में चढ़ने से पहले उसके सामने नतमस्तक हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः- सरकार की ट्विटर को चेतावनी, विवादित हैशटैग हटाओ या कार्रवाई के लिए तैयार रहो
इस फोटो के सामने आने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
Life returning to normalcy >>> https://t.co/dF7xDCh9Hl
— ^_^ (@yehbhiitheekhai) February 2, 2021
Not without a reason is it called the ‘lifeline of the city’ #MumbaiLocal https://t.co/YLz6QGqHgg
— CP Gurnani (@C_P_Gurnani) February 3, 2021
ये तो शहर की लाइफलाइन है…
1 फरवरी से बहाल हुई लोकल ट्रेन सेवा
रेल सेवा शुरू होने की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी थी. उन्होंने कहा था, ‘मेरे प्रिय मुंबईवासियों, आप सभी की सुविधा के वास्ते मुंबई लोकल ट्रेन सेवा एक फरवरी से बहाल की जाएगी. लोकल ट्रेन आम लोगों के लिए दिन की सेवा शुरुआत से लेकर सुबह सात बजे तक और फिर दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक और रात नौ बजे से सेवा समाप्ति तक उपलब्ध रहेगी.’