IND VS AUS: शार्दुल ठाकुर ने ब्रिसबेन में किया था जबर्दस्त प्रदर्शन (साभार-एपी)
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ब्रिसबेन टेस्ट में गेंद और बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन किया था. शार्दुल ने मैच में 7 विकेट लिये और पहली पारी में शानदार अर्धशतक भी लगाया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 23, 2021, 4:55 AM IST
शार्दुल ठाकुर ने ये बात मजाक में कही लेकिन उनकी बल्लेबाजी से तो कुछ ऐसा ही लगा था. शार्दुल ठाकुर ने मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों पर जबर्दस्त शॉट खेले. शार्दुल ने अपना खाता ही पैट कमिंस की बाउंसर पर छक्का लगाकर खोला था. शार्दुल ठाकुर ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में कहा कि उनके लिए इंतजार करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हुआ. हालांकि वो मौके पर चौका लगाने से बेहद खुश हैं.
किसान का बेटा हूं, इसलिए मेहनत की आदत है-शार्दुल
शार्दुल ठाकुर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं हमेशा यही सोचता रहा कि अगला मौका कब आएगा. मेरे पास दो ही विकल्प थे, या तो मैं ये कहूं कि अगला मौका कब आएगा और या फिर मेहनत करता रहूं और इंतजार करूं. मेरे लिए मेहनत करना एकमात्र विकल्प है. मेरे पिता एक किसान हैं और हमें जिंदगी भर लगातार प्रयास करना ही सिखाया गया है. अगर एक साल खेती खराब हो जाएगा तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं खेती करना छोड़ दूंगा. ऐसा ही क्रिकेट में है, मैं दोबारा कोशिश करूंगा.’टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब पास करना होगा नया फिटनेस टेस्ट, BCCI का बड़ा फैसला
शार्दुल ठाकुर ने आगे कहा, ‘मुझे भी मौका नहीं मिलने से निराशा होती है, आप बताइए कौन बाहर बैठना चाहता है लेकिन अंत में सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं. मैं दो सीरीज तक बाहर बैठा रहा, मैं भी इंसान हूं, मुझे भी निराशा होती है. मैं बस खिलाड़ियों के लिए पानी और उनका जोश बढ़ाकर खुद को व्यस्त रखता था. मैंने रवि शास्त्री से एक दिन बात की. मुझे कभी-कभी एक सीरीज में एक ही मौका मिलता है और जब भी मैं खेलता हूं मुझे दबाव महसूस होता है, मैं क्या करूं? इसपर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आप इस मौके को दबाव की तरह देखते हो तो आपके ऊपर दबाव ही होगा लेकिन अगर आप जीतना चाहते हो तो दबाव के बावजूद भी आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होगा.’ रवि शास्त्री की ये बात शार्दुल के लिए शायद काम कर गई इसलिए ब्रिसबेन की जीत में उन्होंने इतना गजब प्रदर्शन किया.