ससुरालवाले नहीं कर सके बाइक की डिमांड पूरी तो पत्नी की हत्या कर पति ने कर ली खुदकुशी. (सांकेतिक तस्वीर)
सोनी और चंदन की शादी महज डेढ़ साल पहले हुई थी. सोनी की मां ने बताया कि छठ वाले दिन सोनी की हत्या कर चंदन फरार हो गया. इस वारदात के थोड़ी देर बाद चंदन की लाश खेत से बरामद की गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 23, 2020, 6:51 PM IST
यह मामला सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के हुलास पंचायत के वॉर्ड नंबर 7 में चंदन कामत ने इस वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली है. मारी गई महिला की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. सोनी की मां ने बताया कि सोनी और चंदन की शादी बीते साल अप्रैल महीने में हुई थी. चंदन सुपौल के भेलाही का रहनेवाला था. शादी बहुत धूमधाम से की गई थी. लड़का पक्ष को 3.5 लाख रुपये बतौर दहेज दिए गए थे. पर चंदन इस बात से खुश नहीं था. शादी के बाद से ही वह एक बाइक की डिमांड अपनी ससुराल वालों से करता रहा था. ससुराल वाले बाइक दे पाने में असमर्थ थे. इस बात को लेकर चंदन अक्सर झगड़ा किया करता था. बताया जाता है कि इसी साल अगस्त महीने में सोनी अपनी ससुराल भेलाही से मायके आ गई थी.
सोनी के मायके जाने के कुछ दिन बाद हुलास में रह रहा चंदन कमाने की बात कहकर पंजाब चला गया. अभी इसी दशहरा के समय वह पंजाब से लौटकर अपनी ससुराल में दो-तीन दिन रुका. उसके बाद वह अपने घर भेलाही चला गया. सोनी की मां ने बताया कि छठ के दिन चंदन दोबारा अपनी ससुराल आया. और उसी दिन वह अपनी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया. इस वारदात के कुछ देर बाद ही पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि खेत में एक अज्ञात लाश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंचे सोनी के परिजनों ने उसकी पहचान चंदन कामत के रूप में की है. इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.