हरभजन सिंह ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में कहा कि वो कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 में नहीं खेले थे, उन्हें अपने परिवार की चिंता थी. हरभजन सिंह ने कहा, ‘मैं आईपीएल 2021 के लिए तैयार हूं और जमकर मेहनत भी जारी है. पिछले साल भी मैं खेलना चाहता था लेकिन महामारी की वजह से मैं नहीं खेला. मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता था. मुझे लगता है कि वो फैसला सही था.’
हरभजन सिंह का दावा- अभी काफी क्रिकेट बाकी
हरभजन सिंह ने आईपीएल 2021 से पहले कहा कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है. वो अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा काम कर रहे हैं. बता दें हरभजन सिंह ने साल 2019 से कोई प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है और साथ ही वो पंजाब के लिए किसी घरेलू टूर्नामेंट में भी नहीं खेले. हरभजन ने कहा, ‘मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है. मैंने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी काम किया, दुर्भाग्य से मैं आईपीएल नहीं खेल पाया. लेकिन मैं मैदान पर उतरने के लिए तैयार हूं.’
IPL 2021 अंतिम सीजन हो सकता है इन खिलाड़ियों का
हरभजन सिंह का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड है. 2008 से इस लीग में खेल रहे भज्जी अबतक 150 विकेट झटक चुके हैं. हरभजन सिंह ने 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला और 2018 में वो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हुए. 2019 में भज्जी ने 16 विकेट अपने नाम किये थे.