Bajaj CT बाइक बाजार में तीन नए रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
बजाज (Bajaj) ने CT100 के दो वेरिएंट पिछले महीने लॉन्च किए है. जिनकी कीमत (Price) क्रमश: 46,432 रुपये और 48,474 रुपये है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल (petrol) में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 8, 2020, 10:33 AM IST
बजाज CT100 के फीचर्स- बजाज ने सीटी 100 में आरामदायक राइडिंग के लिए इस बाइक में फ्रंट सस्पेंशन में रबर बेलोज लगाए हैं. इसके साथ ही फ्यूल गेज, टैंक ग्रिप्स, फोर्क गैटर्स, हैंडलबार पर क्रॉस ट्यूब, बड़ा हैंडल, क्लियर-लेंस इंडिकेटर्स और अधिक आरामदाय सीट शामिल है. वहीं ये बाइक बाजार में तीन नए रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इसमें ग्लॉस इबोनी ब्लैक विथ ब्लू डिकैल्स, मैट ऑलिव ग्रीन विद येलो डिकैल्स और ग्लॉस फ्लेम रेड विद ब्राइट रेड डिकैल्स शामिल है.
यह भी पढ़ें: GoZero ने लॉन्च की ई-साइकिल, सिंगल चार्ज में करिए 25 KM तक सफर
Bajaj CT 100 का इंजन – इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 102 cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 7500 rpm पर 5.81 kW की मैक्सिमम पावर और 5500 rpm पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में कंपनी ने 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. अपने पावरफुल इंजन की बदौलत ये बाइक 90 km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है.