बुधवार को रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालना वक्त की मांग है. हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा.”
रोहित के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने सभी क्रिकेटरों की तुलना धोबी के कुत्ते से कर डाली. कंगना ने ट्वीट किया था, ”सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं. ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है?” ट्विटर ने अपने इस मामले पर अपने जारी बयान में कहा है, ‘हमने उन ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है जो हमारे प्लेटफॉर्म के निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हैं. कंगना के इस विवादित ट्वीट पर रोहित शर्मा के फैन्स उन्हें मेंटल करार तक दे दिया है.
Ya to #KanganaRanaut mental ho gayi hai ya iske pass karne k liye kuchh kam nahi hai. Iske uper koi FIR kyo nahi karta kabhi kissan ko atankwadi bolti hai kabhi kuchh #supportindianfarmers
— anubhav tyagi (@_anubhavtyagi) February 4, 2021
Rohit Sharma @ImRo45 to idiot Kangna Ranaut @KanganaTeam pic.twitter.com/7eQV2HN4jf
— Frustrated UP Wali (@KanpuriLadki) February 4, 2021
Hrithik Roshan’s name in Kaho Na Pyar Hai and Koi Mil Gaya was “Rohit”. So don’t blame Kangana Ranaut for her reply to Rohit Sharma
— Santanu (@santanuzn) February 4, 2021
Abe ye Kangana cricketers ko gaali kyu de rahi hai ?? Ye kiski taraf hai??#KanganaRanaut #Rihanna #RohitSharma #FarmersProstest pic.twitter.com/jlc3i1Kf0U
— Anshul (@tea_anshul) February 4, 2021
भारतीय ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया. उन्होंने कहा, “हमने टीम बैठक में इस पर बात की. सभी ने अपनी राय रखी.”
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG: चेन्नई में भारत का पलड़ा है भारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
बुधवार को कोहली, सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी. कोहली ने ट्वीट किया था, “असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें. किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा.”