खरगोन
मध्य प्रदेश के कुंडा नदी के तट पर स्थित खरगोन, महेश्वर के सबसे मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है. यह जगह अपनी सांस्कृतिक विविधता के लिए फेमस है. यहां आपको महेश्वर की इतिहास से रूबरू होने का पूरा मौका मिलेगा. यहां नवग्रह मंदिर और अहिल्या किला घूमने के साथ-साथ आपको मस्ती और धमाल करने का पूरा मौका मिलेगा. यहां घूमने जाएं तो नवग्रह मंदिर दर्शन के लिए जरूर पहुंचें.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली के पास स्थित मोरनी हिल्स घूमने का प्लान जरूर बनाएं, लें सर्दियों का असली मजा
नर्मदा घाट
नर्मदा घाट पर्यटकों के लिए पसंदीदा जगहों में से एक है, क्योंकि इसे एक पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है. घाट के आसपास मौजूद हरियाली पर्यटकों को और भी लुभाती है. यहां आप दोस्तों के साथ नौका विहार का भी आनंद उठा सकते हैं.
अहिल्या किला
अगर आपको प्राचीन इतिहास से रूबरू होने का और ऐतिहासिक ईमारत में घूमने का शौक हैं, तो आप महेश्वर में स्थित अहिल्या किला जरूर घूमने के लिए पहुंचें. कहा जाता है कि यह किला लगभग 250 साल पुराना है. मान्यता है कि यह किला मराठा रानी अहिल्याबाई होल्कर की राजधानी था. इस किले के ऊपर से आप पूरे शहर का अद्भुत नज़ारा देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः फरवरी और मार्च में भारत में देखनी हो बर्फबारी, तो जरूर पहुंचें ये 6 डेस्टिनेशन्स
महेश्वर में इन जगहों पर करें शॉपिंग
अगर आप इस ट्रिप से कुछ यादे समेट कर घर लाना चाहते हैं, तो महेश्वर मार्केट में शॉपिंग के लिए जरूर पहुंचें. अगर आप घर की सजावट के लिए कुछ बेहतरीन हस्तलिप आईटम खरीदना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है. आप परिवार के लिए कुछ लेना चाहते हैं, तो उनके लिए आप यहां से बहुत कुछ खरीद सकते हैं.